Arshi Khan joins Congress Party, Reacts on Pakistani Artist Ban. The actress Arshi Khan has joined Congress Party, She joined as vice president of Congress in Maharashtra. Arshi Khan also spoke on Pakistani Artist ban. Watch to Know more.
'आवाम की चहेती' के तौर पर फेमस रही अर्शी खान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. अर्शी खान को कांग्रेस पार्टी में मुंबई प्रदेश माइनरिटी वेलफेयर कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. अर्शी खान ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा है, 'मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर बहुत खुश हूं क्योंकि ये बहुत ज्यादा समाज सेवा करते हैं. जैसा अच्छा काम ये करते हैं, उसे मैंने अपनी आंखों से देखा है.. देखिए और क्या बोला अर्शी ने।
#ArshiKhan #CongressParty #PakistaniArtistBan